जिला पंचायत का 456.95 लाख का बजट मंजूर

जिला पंचायत का 456.95 लाख का बजट मंजूर

विभिन्न विभागों ने बताई उपलब्धि

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में जिला पंचायत का 2024-25 की कायर् योजना 456.95 लाख रुपये अनुमोदित हुए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपलब्धि बाबत जानकारी सदन में रखी।
बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार ने बैठक शुरु कराई। एजेंडा बिन्दुवार प्रस्ताव सवर्सम्मति से पारित हुए। पिछली बैठक की कायर्वाही की पुष्टि हुई। प्रस्ताव संख्या-2 अटल भू-जल योजना से आच्छादित विभागों से संचालित स्टेट सेक्टर/सेन्ट्रल सेक्टर योजनाओं की 2024-25 की कायर् योजना 456.95 लाख की मंजूरी हुई। प्रस्ताव संख्या-3 के तहत अटल भू-जल योजना से आच्छादित प्राप्त धनराशि के तालाबों की कायर् योजना 381.27 लाख की मंजूरी हुई। पंचायतीराज व्यवस्था व अन्य विभागों-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पेयजल, विकास, बेसिक शिक्षा, कृषि, सहकारिता, पशुधन, समाज कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण, युवा कल्याण, भूमि संरक्षण, उद्यान, पंचायतीराज, लघु सिचाई, बाल विकास, मत्स्य, माध्यमिक शिक्षा, नलकूप, दुग्ध विकास, जल निगम, सावर्जनिक निमार्ण, जिला पूतिर्, नेडा अन्य जिला स्तरीय विभागों के कायोंर् की समीक्षा व प्रगति पर चचार् हुई।
इसे भी पढ़े..संदेश खाली में महिलाओं पर जुल्म को लेकर अभाविप का प्रदशर्न
बैठक में सांसद आरके सिंह पटेल, सदस्य जिला पंचायत विनीत द्विवेदी, अनिल कुमार, राजाराम पाल, अजुर्न प्रसाद शुक्ला, उमाकान्त त्रिपाठी, शिवऔतार त्रिपाठी, जगदीश यादव, श्रीमती प्रेमा सिंह, श्रीमती राजरानी, श्रीमती अनीता सिंह बघेल, मीरा भारती, संगीता देवी मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, अरविन्द मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार, अभियंता भगत सिंह, वित्तीय परामशर् पंचानन वमार्, मुख्य लिपिक इन्द्रपाल, अवर अभियंता राम सिंह, राकेश कुमार, लेखाकार अजय कुमार अवस्थी, कर अधिकारी संतोष कुमार सैनी समेत स्टाफ मौजूद रहा।
———————-