13 साइबर अपराध पीडितों के खाते में लौटाये 808457 रुपये

13 साइबर अपराध पीडितों के खाते में लौटाये 808457 रुपये

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। बढ़ते साइबर अपराध रोकने व जनता को राहत दिलाने की गरज से जारी अभियान में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर 13 साइबर अपराध पीड़ितों को 808457 रुपये खातों में वापस कराये।

इसे भी पढ़े…आयोग के निदेर्शों अनुसार कराना है लोस चुनाव: डीएम
बुधवार को साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशिकान्त राय, सिपाही सवेर्श कुमार, प्रशांत कुमार ने 13 पीडितों के 808457 रुपये वापस कराये। ज्ञात है कि आम जनता के बैंक आने-जाने बैंकिग औपचारिकताओं में नष्ट होने वाले समय से बचने को भारत सरकार के डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने में जिनके पास एन्ड्राइड मोबाइल हंै। आनलाइन बैंकिंग सेवा का लाभ लेने में जरा सी असावधानी होने पर साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। आनलाइन बैंकिंग सेवा का लाभ लेने वाले लोग साइबर ठगी के शिकार होने से सावधानी अपनाकर बच सकते हैं। जिला साइबर सेल लगातार साइबर अपराध बचाव को जागरुक करता है। साइबर अपराध की शिकायत मिलने पर दजर्कर सम्बन्धित बैंकों से तालमेल कर धनराशि लौटाई जाती है। साइबर अपराध पीड़ितों के रुपये वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस अधीक्षक की टीम का आभार जताया। किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर 1930 में कॉल करें। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ कायार्लय राजकमल की देखरेख में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशिकान्त राय काम कर रहे हैं।