रामायण मेला में प्रदशर्नी समेत करें चैकस व्यवस्था: एडीएम

रामायण मेला में प्रदशर्नी समेत करें चैकस व्यवस्था: एडीएम

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
चित्रकूट। एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव तैयारी बाबत बैठक में कहा कि मेला का 51वां महोत्सव मनाया जा रहा है। आठ से 12 माचर् तक होगा। ये मेला प्रांतीय मेला बतौर घोषित है। एसडीएम सदर व सीओ सिटी से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करें।

इसे भी पढ़े …दस हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने कायर्क्रमों की सूची समिति से मांगी। अभिविहीत अधिकारी व ईओ से कहा कि खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच करते रहें। अग्निशमन अधिकारी ज्वलनशील पदाथोंर् पर निगरानी रखें। स्वास्थ्य विभाग हेल्थ कैंप लगाये। एक्सईएन विद्युत से विद्युत तार, जल संस्थान से पेयजल, ईओ नगर पालिका से साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निदेर्श दिये। मोबाइल शौचालय, स्टॉल प्रदशर्नी, मंच देखने के एक्सईएन लोनिवि को निदेर्श दिये। बीएसए से रंगोली बनवाने, विभागीय योजनाओं की प्रदशर्नी लगवाने की व्यवस्था के निदेर्श दिये। हर वषर् की भांति मेला को संपन्न कराने को अधिकारियों को दायित्व सौंपे।
बैठक में एसडीएम सदर सौरभ यादव, उप निदेशक कृषि राजकुमार, क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, एक्सईएन जल संस्थान डीके सत्संगी, लोनिवि प्रांतीय खंड एक्सईएन सत्येंद्र नाथ, विद्युत दीपक सिंह, डीएसओ आनंद कुमार सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, बीएसए लव प्रकाश यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार, मेला समिति के प्रशांत करवरिया, करुणा शंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
————————-