घर से भागे बालक को परिजनों के सुपुदर् किया

घर से भागे बालक को परिजनों के सुपुदर् किया

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर आपरेशन मुस्कान में चैकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह की टीम ने मां की डांट के डर से घर से भागे बालक को परिजनों के सुपुदर् किया।

इसे भी पढ़े…श्रद्धालुओं की सुरक्षा को नोइंट्री-रूट डायजर्न
शुक्रवार को सवेरे दस बजे चैकी प्रभारी सरैंया को 11 वषीर्य बालक जितेन्द्र मिला। अपनी मां की डांट के डर से घर से भाग आया था। चैकी प्रभारी ने बालक से पता पूंछा तो सही नहीं बता रहा था। चैकी प्रभारी के प्रयास से बालक के परिजनों की जानकारी हुई तो बालक को चमरुवा गांव मजरा इटवां थाना रैपुरा के पिता बबोचन यादव पुत्र स्व धमर्पाल यादव को दूरभाष से चैकी बुलाकर बालक को सौंपा। पुलिस की तत्परता पर बबोचन यादव ने पुलिस के प्रति आभार जताया। टीम में चैकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह, दीवान दशरथराम व सिपाही मनोज कुमार शामिल रहे।