पीएम-सीएम कल करेंगे देवांगना एयरपोटर् का वचुर्अल लोकापर्ण

पीएम-सीएम काल करेंगे देवांगना एयरपोटर् का वचुर्अल लोकापर्ण

डीएम ने भ्रमण कर अवशेष कायोंर् को पूरा करने के दिये निदेर्श

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। देवांगना एयरपोटर् का दस माचर् को वचुर्अल लोकापर्ण प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के करने के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार को डीएम-एसपी ने परियोजना प्रबंधक राजकीय निमार्ण निगम को निदेर्श दिये कि मंच पंडाल एलईडी आदि अवशेष कायर् तत्काल पूणर् करायें। बैकड्राप लगाकर ट्रायल कर फोटोग्राफ भेजे। एयरपोटर् के मुख्य गेटों व टमिर्नल बिल्डिंग की अच्छे ढंग से सजावट करायें। सीडीओ से कहा कि कायर्क्रम का मिनट-टू-मिनट प्लान बतायें। ईओ नगर पालिका को निदेर्श दिए कि सड़कों टमिर्नल बिल्डिंग व एयरपोटर् की अच्छे ढंग से साफ-सफाई करायें। दो मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कर कमर्चारियों की ड्यूटी लगायें। एक्सईएन जल संस्थान को निदेर्श दिए कि टैंकर की व्यवस्था कर पेयजल सुलभ करायें। एयरपोटर् निरीक्षण में सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एसडीएम सदर सौरभ यादव, सीओ सिटी हषर् पांडेय, डीसी मनरेगा धमर्जीत सिंह, डीडीओ आरके त्रिपाठी, एक्सईएन विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डीके सत्संगी, एयरपोटर् डायरेक्टर विनय गंगले, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार, जेजेएम एसपी लाल, ईओ लालजी यादव आदि मौजूद रहे।