17 पर मिनी गुण्डा एक्ट से मची खलबली

17 पर मिनी गुण्डा एक्ट से मची खलबली

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

मऊ/चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर अंकुश लगाने को प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय ने भोली-भाली जनता में भय-आतंक फैलाकर गुंडागदीर् करने वाले 17 लोगों पर मिनी गुण्डा एक्ट की कायर्वाही की है। एक साथ 17 लोगों पर कायर्वाही से अराजकतत्वों में खलबली मची है।
रविवार को मऊ थानाध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने बबलू केवट पुत्र उदयभान उफर् फदलू मटियारी, खुन्नूलाल उफर् मानसिंह पुत्र कुबेर यादव धवाड़ा, रोहित केवट पुत्र रामदास भिटरिया, कल्लू उफर् नेपाली पुत्र महादेव मंडौर, कल्लू पाण्डेय उफर् श्यामसुन्दर पुत्र मुन्नूलाल पाण्डेय सिकरो, किशोरीलाल पुत्र सुग्गू मटियारा, शिवलाल पुत्र रामनिहोर टिकरा, मुन्ना केवट पुत्र धमर्पाल भिटरिया, राममिलन पुत्र सूरजपाल सुरौधा, मूलचन्द्र पुत्र नत्थू सुरौधा, शिवप्रसाद पुत्र पिताम्बर मटियारा, मुल्ला केवट पुत्र छिद्दू बरवार, भगौती पुत्र छक्का उफर् रामऔतार सिकरो, लाला उफर् बच्चा पुत्र रामसुख मटियारा, संतोष पासी पुत्र विशम्भर सुरौधा, बबली केवट पुत्र अदालती केवट मवईकला व भानू भौकाल उफर् त्रिपुरेश पुत्र उमाशंकर मवईकला के खिलाफ 110जी सीआरपीसी के तहत कायर्वाही की है। एसपी के निदेर्श पर बडे पैमाने पर मिनी गुण्डा एक्ट की कायर्वाही से अराजकतत्वों में खलबली मची है।
———————