85 हजार कापियों का सीआईसी में होगा मूल्यांकन

85 हजार कापियों का सीआईसी में होगा मूल्यांकन

0 16 से 31 माचर् तक होगा मूल्यांकन

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछावह

चित्रकूट। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोडर् परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 31 माचर् तक चित्रकूट इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र में होगा। हाईस्कूल- इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकायें जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की देखरेख में मूल्यांकन केंद्र उप नियंत्रक/प्रधानाचायर् डॉ रणवीर सिंह चैहान ने स्ट्रांग रुम में रखवाई।
बुधवार को मूल्यांकन कायर् प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया कि मूल्यांकन तैयारियां हो गई हैं। इस बार हाईस्कूल की 35 हजार व इंटरमीडिएट की पचास हजार उत्तर पुस्तिकायें मिश्रित मूल्यांकन केंद्र में आई हैं। 85 हजार कापियों का मूल्यांकन होगा। बोडर् से 670 परीक्षक विषय वार कापियों का मूल्यांकन करेंगे। हाईस्कूल में 40 टोली, इंटर में 25 टोली बनाई है। हर टोली में एक-एक डीएचई होगा, जो झांसी गई परीक्षाओं से जांची कापियां देखेंगे। उप नियंत्रक ने बताया कि उत्तर पुस्तिकायें मूल्यांकन निष्पक्ष ढंग से होगा। नकलविहीन परीक्षायें हुई हैं, उसी प्रकार मूल्यांकन ज्यादा महत्वपूणर् है। शिक्षकों से पूरी सावधानी से कापियों का मूल्यांकन कराया जायेगा। किसी छात्र-छात्रा से भेदभाव नहीं होगा। बाहरी जिलों से उत्तर पुस्तिकायें आना शुरू हो गई हैं। कापियों के रख-रखाव को दो कोठार बनाये हैं। कापियों को दीमक से बचाने को कीटनाशक दवाओं के बीच रखा जा रहा है। हाईस्कूल कोठार में शिक्षक रामगोपाल दुबे प्रभारी हैं। मनोज पांडेय, अनमोल सिंह, अजीत सोनकर, विनय त्रिपाठी सहायक में हैं। इंटर में प्रवक्ता रामबचन सिंह प्रभारी हैं। सहयोग को गौरीश गगर्, ललक सिंह हैं।
———————–