पूर्व प्रधान की हत्या में पिता-पुत्र समेत पांच को आजीवन कारावास

पूर्व प्रधान की हत्या में पिता-पुत्र समेत पांच को आजीवन कारावास

सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने सुनाया फैसला

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जमीनी विवाद की रंजिश में पूवर् प्रधान की हत्या मामले में सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रत्येक को 15-15 हजार रूपये के जुमार्ना से दंडित किया।
बुधवार को जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुन्दर मिश्रा ने बताया कि 11 नवम्बर 2017 को मानिकपुर थाने के गढ़चपा गांव के राजधर विश्वकमार् ने रिपोटर् दजर् कराई कि पिता बब्बू विश्वकमार् शाम साढे छह बजे भैंस लेकर घर से डेरा जा रहे थे। रास्ते में एयरटेल टावर के पास अशोक की पंचर दुकान में पहले से घात लगाये बैठे छेरिहाई गढ़चपा के अशोक शुक्ला उफर् नोहर, बेटा संदीप, गढ़चपा के कल्लू विश्वकमार्, बेटा शुभम उफर् भगवानदास व तीरथ प्रसाद गौतम ने लाठी, झूमर, हथौडा, सब्बल से हमला बोल दिया। जानलेवा हमले से पिता मौके पर ही गिर गये। चीख-पुकार सुनकर खेत मंे काम कर रहे चाचा व वह खुद मौके पर पहुंचे। पिता को बुरी तरह घायल कर हमलावर पहाड़ों की ओर भाग निकले। डायल 100 को सूचना दी। घायल पिता को लेकर जिला अस्पताल सोनेपुर पहुंचे। डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजधर के अनुसार पिता पूवर् प्रधान बब्बू विश्वकमार् का जमीनी मामला न्यायालय में हमलावरों से चल रहा था। वह पैरवी करने जाते थे। पुलिस ने मामले की रिपोटर् दजर् कर हमलावरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। बचाव व अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनकर सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने दोष सिद्ध होने पर अशोक शुक्ला उफर् नोहर, संदीप, कल्लू विश्वकमार्, शुभम उफर् भगवानदास व तीरथ प्रसाद गौतम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। प्रत्येक को 15-15 हजार रूपये के जुमार्ना से दंडित किया।
————————

भाजपा सत्ता में आई तो यह अंतिम चुनावः डॉ. रागिनी सोनकर संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं जौनपुर। मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर अपने क्षेत्र में जनसंपर्क में विशेष महत्व देती हैं। उनका संपर्क लोगों के बीच आपसी संवाद के साथ अपनापन को प्रदर्शित करता है। वह विधानसभा के करौंदी, अमारा, पल्टूपुर, पिलौरा, बेलवां, गौहर, कतवार, जरौना आदि क्षेत्रों में लगातार जाकर जनता से रूबरू हो रही हैं। साथ ही तुरंत अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। उन्होंने जनता को समझाते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो हो सकता है यह अंतिम आम चुनाव हो, इसलिए पीडीए के लोग सतर्क होकर मतदान करें। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच किस तरह से लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हत्याएं हो रही है यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सभी पीडीए के लोगों के लिए अग्निपरीक्षा है, अगर इसमें चूकें तो भविष्य में जनकल्याणकारी योजनाओं से भी आप चूक जाएंगे। अगर भाजपा की सरकार तीसरी बार बनी तो देश का संविधान बदल जाएगा। आरक्षण और नौकरी दूर की कौड़ी हो जाएगी। सभी क्षेत्र प्राइवेट सेक्टर को चला जाएगा। सरकार निरंकुश होकर अपना काम करेगी और देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास हो, साथ ही सभी वर्गों को समान अवसर मिले, इसके लिए वह तेज गर्मी और धूप में जनता के बीच हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में योजनाएं मैंने खुद बनाई हैं, ताकि लोगों को उसका लाभ दिलाकर उन्हें रोजगारयुक्त बनाऊं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम से से सही जानकारी मिलती है और जनता अपनी बातें खुल कर रख सकते हैं।