आखिर एक्सईएन ने तीनों कार्य चहेते को दे ही दिये

आखिर एक्सईएन ने तीनों कायर् चहेते को दे ही दिये

आरईएस एक्सईएन की बेजा हरकत

चित्रकूट। सीडीओ को गुमराह कर विधायक निधि के तीन कायोर्ं को घोटालेबाज आरईएस एक्सईएन शिवप्रकाश पाण्डेय ने आखिर अपने चहेते ठेकेदार रामप्रसाद द्विवेदी को तीनों कायर् दे दिये हैं। इससे एक्सईएन एसपी पाण्डेय के घोटाले का चरित्र उजागर हो गया है।
ज्ञात है कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन एसपी पाण्डेय की बाबत 13 माचर् को समाचार पत्र में खबर छपी थी। चहेतों को लाभ पहुंचाने को एक्सईएन ने सीडीओ को गुमराह किया। अंततः खबर सही हो गई। तीन कायोर्ं के टेंडर होने व ठेकेदारों के बांड बनने के बाद भी सीडीओ को गुमराह कर कायोर्ं को एक्सईएन ने निरस्त करवा लिया था। इन्हीं कायोर्ं को 15 दिन के अन्दर पुनः मैनुवली टेंडर फिर से कराकर अपने चहेते ठेकेदार राम प्रसाद द्विवेदी को तीनों कायर् दे दिये।
एक्सईएन ने ये तक नहीं सोचा कि जिन ठेकेदारों के बांड बने हैं, वे अगर हाईकोटर् चले जायें तो सीडीओ से हाईकोटर् जवाब-तलब कर सकता है। एक्सईएन घोटाले में इस कदर मशगूल हैं कि उसे अपने सिवाय कुछ सूझता ही नहीं। एक्सईएन के आरईएस में और भी घोटाले हैं, जिनका खुलासा जल्द किया जायेगा।
———————-