आचार संहिता लागू होते ही पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटीं

आचार संहिता लागू होते ही पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटीं

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निभीर्क व सकुशल संपन्न कराने की गरज से हुई बैठक में उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों से कहा कि चुनावी घोषणा होते ही राजनैतिक दलों के पोस्टर-बैनर सावर्जनिक स्थानों व शासकीय स्थानों से तत्काल हटायें। सुनिश्चित करें कि किसी के निजी घर में पोस्टर, होडिर्ंग, बैनर, झंडा लगा है, उसकी सहमति पर ही हटायें। सावर्जनिक दीवारों पर वाल पेंटिंग तत्काल हटायें। एक्सईएन विद्युत से कहा कि विद्युत पोलों पर जो सामग्री लिखी है, उसे मिटवायें। शासकीय भवनों से 24 घंटे के अंदर, सावर्जनिक स्थानों से 48 घंटे के अंदर, प्राइवेट घरों से 72 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री हटाई जाये। आदशर् आचार चुनाव संहिता लागू होते ही प्रचार सामग्री हटायें। सूचना निवार्चन कायार्लय को दें। कोई भी राजनीतिक गतिविधियां मंदिर, मस्जिद, चचर् में नहीं होंगी। बिना अनुमति के किसी के घर पर झंडा, बैनर, पोस्टर नहीं लगेंगे। प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सभायें, रैली, जुलूस की अनुमति लेना जरूरी है। एएसपी से कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निदेर्श दें कि शस्त्रधारकों के शस्त्र लाइसेंस जमा करायें। अवैध शराब पर अभियान चलाकर कायर्वाही करें। एसडीएम व सीओ से कहा कि क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण कर लें, कहीं कोई समस्या है तो तत्काल ठीक करायें। बीडीओ व ईओ कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, बाउंड्रीवॉल नहीं है, तत्काल बनवायें। कोई ऐसा बूथ नहीं होना चाहिए, जिसमें रैम्प, पानी, शौचालय, प्रकाश न हो। होली पवर् पर होलिका दहन के स्थान देख लें। नई जगह होली नहीं जलाई जाएगी। बिना विवाद के होली पवर् संपन्न कराना है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आदशर् आचार संहिता की घोषणा होते ही पोस्टर, बैनर हटाये जायेंगे। बैठक में एडीएम एफआर उमेशचंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कवीर् सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वमार्, एएसडीएम सतीशचन्द्र, सीओ सिटी राजकमल, राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, मऊ जयकरन सिंह समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
———————-