23 जुआरियों को दबोच बरामद किये पचास हजार

23 जुआरियों को दबोच बरामद किये पचास हजार

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय की अगुवाई में चैकी प्रभारी खंडेहा विनय विक्रम सिंह की टीम ने ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाते जुआ खेलते रंगेहाथ 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
शनिवार को खंडेहा चैकी प्रभारी विनय विक्रम सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर अतुल द्विवेदी पुत्र कृष्ण मुरारी द्विवेदी ब्राह्मण टोला, राजू पुत्र पुज्जेलाल पटोरी, रोहित पुत्र राजनारायण बाजार रोड मऊ, झल्लू पुत्र बच्चालाल बालापुर अहिरी, बृजभूषण पुत्र रामसूरत धवाडा, शैलेंद्र कुमार पुत्र रमेशचंद्र द्विवेदी नींबी, शिवसागर पुत्र भुल्लन प्रसाद द्विवेदी खप्टिहा, विनोद कुमार पुत्र शिव गोविंद तिवारी ब्राह्मण टोला, अंजनी कुमार भागर्व पुत्र रामनरेश ब्राह्मण टोला, कल्लू पुत्र लाला धवाड़ा, कल्लू सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह पूरबपताई, रमाकांत मिश्रा पुत्र गरुड़ प्रसाद मिश्रा खप्टिहा, राजकुमार पुत्र नत्थू टिकरा टोला, रामफल पुत्र सुधई मनकुंवार, राजू शुक्ला पुत्र बद्री प्रसाद खप्टिहा, सवेंर्द्र द्विवेदी पुत्र राजकुमार खप्टिहा, ननकूराम यादव पुत्र बड़का यादव भिटारी, उमेश द्विवेदी पुत्र बद्री विशाल खप्टिहा, चंदन त्रिपाठी पुत्र कमलेश त्रिपाठी शिवपुर, विजय शंकर पुत्र धनवंतर शमार् खप्टिहा, नागेंद्र कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद खप्टिहा, अरमान सिंह पुत्र नवल किशोर चकवा व भुल्लर प्रसाद द्विवेदी पुत्र चंद्रशेखर खप्टिहा को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से मालफड़ से 42500 रुपये व ताश के 52 पत्ते, जामा तलाशी से 7500 रुपये बरामद किये। जुआरियों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दजर् किया। टीम में चैकी प्रभारी खंडेहा विनय विक्रम सिंह, दरोगा इन्द्रजीत गौतम, सिपाही राहुल पाण्डेय, सौरभ राजपूत, मनीष यादव व पीआरडी जनक सिंह शामिल रहे।