दबाव या प्रलोभन में न करें मतदान: सीओ सिटी

दबाव या प्रलोभन में न करें मतदान: सीओ सिटी

रिपोर्ट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निदेर्श पर लोकसभा चुनाव को शान्तिपूणर् एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर सीओ सिटी राजकमल की अगुवाई में थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह की मौजूदगी में बहिलपुरवा क्षेत्र के ददरी, लखनपुर में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। मतदान केंद्रों को देखा।
मंगलवार को सीओ सिटी राजकमल ने अर्द्धसैनिक बल व बहिलपुरवा थाना पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण किया। बूथों को देखकर आवश्यक सुधार के निदेर्श दिये। त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा बूथ में ग्रामीणों की चैपाल में सीओ सिटी ने आम जनता को भरोसा दिया कि निभीर्क होकर मतदान करें। किसी के प्रलोभन व दबाव में आकर मतदान न करें। मतदान को किसी के प्रलोभन देने व दबाव में लेने के प्रयास करने पर सूचना पुलिस को दें। तत्काल पुलिस कायर्वाही करेगी। मतदान अपनी इच्छा से होता है। कोई भी कहीं भी किसी के पक्ष में मतदान कर सकता है। इसमें किसी के दबाव या प्रलोभन में नहीं आना चाहिए।