मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया भौतिक सत्यापन ।

,
मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया भौतिक सत्यापन ।

बी आर सी सहित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण।

संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं

जौनपुर।सुईथाकलां क्षेत्र के इन्दिरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़ूपुर में जांच करने आये मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी के डाक्टर सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने उच्च न्यायालय के आदेश पर मैनेजमेंट एवं न्यूक्ति के विषय पर जांच करने के लिए दोपहर में आये।इस विषय पर उन्होंने कहा कि विद्यालय की जांच आख्या कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।इसी क्रम में कस्तूरबा विद्यालय ऊंचगांव में जांच करने के लिए गये । वहां पर सभी अध्यापक उपस्थित रजिस्टर एवं छात्र एवं छात्राओं की उपस्थित रजिस्टर का निरीक्षण किया। छात्रों की कुल संख्या 55 होने पर उन्होंने वार्डेन पूनम सिंह को निर्देशित किया कि नये सत्र में नामांकन अधिक छात्र एवं छात्राओं का होना चाहिए। खाद्यान के विषय पर कहा कि खाद्यान्न अधिकारी के संरक्षण में ही विद्यालय में लिया जाए।विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया। सभी अध्यापकों को उच्च गुणवत्ता पूर्वक सभी छात्रों को शिक्षा प्रदान किया जाए।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 उमेश चन्द्र तिवारी गुरु जी, आदि लोग उपस्थित रहे।