पहली बार 22 अप्रैल से दो मई तक लगेगा एनसीसी शिविर

पहली बार 22 अप्रैल से दो मई तक लगेगा एनसीसी शिविर

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। 17 यूपी बटालियन एनसीसी हेडक्वाटर्र प्रयागराज ने पहली बार चित्रकूट जिले में एनसीसी का वाषिर्क प्रशिक्षण शिविर 22 अप्रैल से दो मई तक चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् में लगाने का निणर्य लिया है। एनसीसी मुख्यालय से आये लेफ्टिनेंट कनर्ल कमांडिंग ऑफिसर शरद कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के लिए प्रधानाचायर् डॉ रणवीर सिंह चैहान से चचार् की। एनसीसी अधिकारियों को आवश्यक निदेर्श देकर शिविर आयोजन की तैयारियों में जुटने के निदेर्श दिये।
शुक्रवार को कमांडेंट ऑफिसर ने बताया कि कैंप में प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़ जिलों से तकरीबन पांच सौ छात्र-छात्रायें प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण दौरान आमीर् की गतिविधियों बाबत एनसीसी के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है। उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है।
इस मौके पर एडम अफसर एस वेंकटेश, सूबेदार मेजर दलबीर सिंह, सुबेदार देवेंद्र कुमार यादव, एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।
————————