31 मई के पहले होगा मूल्यांकन कार्य पूरा: डाॅ चौहान

31 मई के पहले होगा मूल्यांकन कार्य पूरा: डाॅ चौहान

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित इंटरमीडिएट बोडर् परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम दौर में है। निधार्रित 31 मई के पहले सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा होने की उम्मीद है। अब तक 111047 कापियों में 96472 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कायर् हो चुका है, जबकि 14575 कापियां शेष हैं।
शुक्रवार को सीआईसी के उपनियंत्रक डाॅ रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र में अब तक हाईस्कूल की 54373 व इंटर की 31686 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। अब हाईस्कूल में 2815 व इंटर में 11760 कॉपियां जांचने को शेष हैं। हाईस्कूल में 25 व इंटर में 40 टोली लगाई है। जांची उत्तर पुस्तिकाओं का उप प्रधान परीक्षक निरंतर परीक्षण कर रहे हैं। जांची उत्तर पुस्तिकाओं का अंकेक्षण भी हो रहा है। कापियों के मूल्यांकन में किसी तरह की त्रुटियां न रहें, विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मूल्यांकन कायर् को व्यवस्थित ढंग से कराने में परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी, ऋषि कुमार शुक्ला, लालमन, फूलचन्द्र चंद्रवंशी, सतीश रैकवार, डॉ रमेश सिंह चंदेल, डॉ आलोक शुक्ला, रामगोपाल दुबे, ज्ञानेंद्र चैधरी, मनोज पांडेय, रामबचन सिंह, जयप्रकाश, विनय त्रिपाठी, रमेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, ललक यादव, प्रदीप शुक्ला, वीरेंद्र गगर् आदि का योगदान है।
———————–