रिजवर् टाइगर क्षेत्र में लगी आग से लाखों करोड़ो की राष्ट्रीय वन संपदा जलकर खाख

रिजवर् टाइगर क्षेत्र में लगी आग से लाखों करोड़ो की राष्ट्रीय वन संपदा जलकर खाख

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

मानिकपुर, चित्रकूट: जंगलों में हर वषोर्ं की तरह आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। अभी तक में हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र की राष्ट्रीय वन संपदा जल कर खाख हो चुकी है। शुक्रवार को नदवनिया क्षेत्र की प्लान टेशन में लगी भीषण आग को वन विभाग ग्रामीणों के साथ बुझाने पहुँचे, लेकिन आग इतनी बिकराल रूप ले चुकी थी कि वन कमिर्यों के होश उड़ गए। इस दौरान वन दरोगा रामपाल ने इसकी सूचना टाइगर रिजवर् सेकेंड के वन क्षेत्राधिकारी बीपी सिंह पटेल को दी। वन क्षेत्राधिकारी ने आनन-फानन फायर सविर्स स्टेशन को सूचना दी और खुद मौके पर पहुँच कर वन कमिर्यों व फायर कमिर्यों के साथ जंगल में लगी आग को बुझाने में जुट गए, लेकिन आग का अत्यधिक क्षेत्र में फैलाव हो जाने के चलते काबू नही हो पा रही है। हर वषर् गमिर्यों के महीनों में मानिकपुर रिजवर् टाइगर क्षेत्र में आग लग जाती है। जिसके चलते पेड़, पौधे, जीव जंतु, वनस्पतियां व अनगिनत जड़ी बूटियां जलकर खाख हो जाती है। शुक्रवार को नदवनिया बीट की दो प्लान टेशनों में भीषण आग से लाखों करोड़ों की वन सम्पदायें जल कर खाख हो गयी है। हलाकि वन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ वनों की सुरक्षा को लेकर जंगलों में डेरा जमाए हुए है।
—————————