14 मई तक भेजें स्क्रुटनी आवेदन

14 मई तक भेजें स्क्रुटनी आवेदन

रिपोर्ट अर्जुन कश्यप

चित्रकूट। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के पत्र के अनुपालन में कहा कि 2024 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा बाबत उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा को ऑनलाइन आवेदन मंजूर करने की अन्तिम तिथि 14 मई है। सन्निरीक्षा शुल्क पांच सौ रूपये प्रति प्रश्न पत्र की दर से निर्धारित है। सन्निरीक्षा बाबत निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी आवेदित विषयों को निर्धारित शुल्क चालान से राजकीय कोषागार में जमा कर आनलाइन फार्म भरें। सन्निरीक्षा आवेदन के विवरणों को लोड कर प्रिन्टआउट के साथ सन्निरीक्षा को जमा करें। सन्निरीक्षा शुल्क मूल चालान से सत्यापन को संलग्न कर पंजीकृत डाक से परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में 14 मई तक भेजेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय बिना आनलाइन व कोरियर अथवा डाक से भेजे पत्र को मंजूर नहीं करेगा। 14 मई के बाद जमा चालान आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी।