संत निरंकारी मिशन ने देशभर में लगाये रक्तदान शिविर

संत निरंकारी मिशन ने देशभर में लगाये रक्तदान शिविर

0 चित्रकूट में 28 यूनिट रक्त किया एकत्रित

रिर्पोट रामचन्द्र मिश्र

चित्रकूट। मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी सत्संग भवन कवीर् में संत निरंकारी मिशन सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने सत्संग बाद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सवेरे दस बजे से दोपहर एक बजे तक मुखी शिवभवन की देखरेख में हुआ।
बुधवार को शहर समेत पहाडी, राजापुर, अगरहुंडा, मानिकपुर आदि स्थानों से निरंकारी सेवादल व श्रृद्धालुओं ने 28 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिले समेत झांसी, बांदा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर सत्संग भवनों में हुए। मानव एकता दिवस पर सभी शाखाओं में सत्संग हुआ। रक्तदाताओं को जलपान व्यवस्था थी। शिविर में सेवायें सेवादल ने की। रक्त संग्रह को जिला चिकित्सालय व सद्‌गुरू सेवा ट्रस्ट जानकीकुण्ड के डाॅक्टरों की टीम मौजूद रही। दोनों टीमों ने 28 यूनिट रक्त संग्रहीत किया। संत निरंकारी मंडल सचिव/समाज कल्याण विभाग के प्रभारी जोगेन्दर सुखीजा ने बताया कि सद्‌गुरु माता की असीम कृपा से हर वषर् की भांति समूचे विश्व में विभिन्न स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की शाखाओं ने रक्तदान शिविर लगाया था। ये जानकारी मीडिया सहायक सचिन श्रीवास्तव ने दी।
————————