श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह की कथा में आनंदित हुए लोग

श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह की कथा में आनंदित हुए लोग

संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं

जौनपुर।सुईथाकलां क्षेत्र के समोधपुर गांव में विगत छः दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक ने श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह के प्रसंग पर मानो कथा स्थल,वैवाहिक स्थल का रूप धारण कर लिया है। कथा स्थल पर भगवान श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह की झांकी ने उपस्थित जनसमूह को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कथा से पूर्व परम्परागत विधि विधान से मुख्य यजमान द्वारा भागवत पुराण और व्यासपीठ का पूजन अर्चन और आरती किया गया। तत्पश्चात कथावाचक वेद प्रकाश पाण्डेय ने पांचवें दिन की कथा को आगे बढ़ाते इन्द्र के क्रोध मर्दन के प्रसंग से कथा की शुरुआत की। तमाम प्रसंगों पर कथा सुनाते हुए उन्होंने श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह की कथा के महात्म्य के क्रम में बताया कि इसके श्रवणमात्र से ही वैवाहिक जीवन बाधामुक्त होकर सुखद और मंगलकारी हो जाता है। झांकी के दौरान श्री कृष्ण व रूक्मिणी की भूमिका निभा रही आयोजक इन्द्रसेन तिवारी की बेटियां सुभी और जया तिवारी प्रशंसा की पात्र बन गई। कथा का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। तत्पश्चात आयोजक ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया।इस दौरान डॉ राकेश चन्द्र तिवारी, वरूण सिंह, पंकज सिंह त्रिवेणी, रमेश पारसनाथ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।