अन्तजर्नपदीय चार चोरों के कब्जे से 14 बाइकें बरामद

अन्तजर्नपदीय चार चोरों के कब्जे से 14 बाइकें बरामद

0 चार तमंचे, कारतूस, फोन बरामद

0 राजापुर पुलिस को मिली बडी सफलता

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तजर्नपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा कर चार चोरों को चोरी की 14 मोटरबाइक, चार तमंचे व आठ कारतूस, आठ मोबाइल फोन व लूट के सात सौ रुपये समेत गिरफ्तार किया है। गया ।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पुलिस कायार्लय राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने को जारी कायर्वाही में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में एसओजी/सविर्लांस तथा राजापुर की संयुक्त टीम ने अंकित सिंह पुत्र स्व दिनेश सिंह निवासी मऊ मकार् बांदा, बउआ सिंह उफर् सत्यांशु सिंह पुत्र लवकुश सिंह छीबों राजापुर, उत्तम कुमार पुत्र दुगार् प्रसाद लोधौरा बरेठी रैपुरा व नवनीत पुत्र बब्बू निवासी छीबों राजापुर को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरबाइक, चार तमंचे 315 बोर, आठ कारतूस, आठ फोन, लूट के सात सौ रुपये तुलसी ढ़ाबा पशु बाजार राजापुर से बरामद किये।
राजापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व एसओजी/सविर्लांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि राजापुर तुलसी ढ़ाबा के पास से बाइक चोर गैंग गुजरेगा। पुलिस ने चार लोगों को दबोचकर उनके कब्जे से ये बरामदगी की। सख्ती से पूंछतांछ में बताया कि 22 अप्रैल की रात नगर पालिका कायार्लय के सामने से राजापुर के एक व्यक्ति से लूट की थी। फोन व सात सौ रुपये लूटे थे। ये मामला थाने में दजर् है। चोरों ने बताया कि वे सब साथी नवनीत से मिलकर गैंग बनाकर भीड़भाड़ के स्थान पर बाइक सवार की रेकी कर बाइकों को चुराते हैं। चोरी की बाइकें पशु मेले टीनशेड के नीचे नवनीत की देखरेख में छिपा रखी हैं। पुलिस टीम ने बाइकों को बरामद किया। बरामद बाइकों बाबत थाने में मामला दजर् है। सभी पर बरामदगी की धारायें बढायी। चारों का विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास है। टीम में एसओजी/सविर्लांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी, दीवान जितेन्द्र कुशवाहा, सिपाही रोहित सिंह, आशीष यादव, रोशन सिंह, गोलू भागर्व, ज्ञानेश मिश्रा, राजापुर पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक अपराध विनोद कुमार, दरोगा कन्हैया बक्स, दरोगा इमरान खान, दरोगा यूटी अखिलेश सिंह यादव, दीवान मुकेश कुमार, सिपाही लवकुश यादव, उज्ज्वल पाण्डेय, प्रकाश मिश्रा, वीरपाल, शुभम मिश्रा शामिल रहे।
————————