बोर्ड परीक्षा में सद्गुरू के छात्र रहे अव्वल

बोर्ड परीक्षा में सद्गुरू के छात्र रहे अव्वल

रिर्पोट सुरेंद्र सिंह कछवाह

चित्रकूट। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के घोषित बोडर् परीक्षा परिणाम में सद्गुरू शिक्षा समिति जानकीकुंड से संचालित विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का 10वीं-12वीं बोडर् परीक्षा के उत्कृष्ट नतीजे आये हैं। 10वीं में 119 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, 77 छात्र प्रथम श्रेणी व 25 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए।
शुक्रवार को 10वीं में अंशिका केशरवानी पुत्री रामशंकर केशरवानी 95.60 फीसदी, नीलम कुशवाहा पुत्री रामविलास कुशवाहा 95 फीसदी, नमो नारायण पुत्र अरुण कुमार मिश्रा 94 फीसदी अंक लाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। खुशबू बानो पुत्री मोहम्मद उस्मान 93.80 फीसदी अंक पाकर चैथे स्थान, श्रेया शुक्ला पुत्री सुशील कुमार शुक्ला 92.60 फीसदी अंक पाकर पांचवे स्थान पर आई।
12वीं में 107 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 69 प्रथम श्रेणी व 15 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए। 12वीं में शिवानी देवी पुत्री मुन्नालाल पटेल 88.80 फीसदी, शालिनी अनुरागी पुत्री मोहनलाल अनुरागी 85.60 फीसदी, अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी 83.40 फीसदी अंक पाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये। अमन कुमार अनुरागी पुत्र सुनील अनुरागी 82.80 फीसदी, पाथर् शुक्ला पुत्र मदगंजन शुक्ल 82.20 फीसदी अंक लाये। पूजा कुशवाहा पुत्री जय सिंह 82.20 फीसदी अंक पाकर सभी छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।
सद्गुरु शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन व ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर छात्र-छात्राओं, प्राचायर्, शिक्षकों व अभिभावकों को शुभकामनायें दी हैं।
————————