चुनावी पाठशाला में स्कूली बच्चों संग अभिभावक पढ़े जागरूकता का पाठ

चुनावी पाठशाला में स्कूली बच्चों संग अभिभावक पढ़े जागरूकता का पाठ

संवाददाता जौनपुर उपेंद्र रितुरगं
जौनपुर।सुईथाकलां शनिवार को शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न बेसिक स्कूलों में चुनावी पाठशाला आयोजित कर बच्चों संग अभिभावकों को कहीं चुनावी प्रक्रियाओं तो कहीं क्लास लगाकर बच्चों संग अभिभावकों को जागरूकता का,पाठ पढ़ाया गया।इस दौरान नौनिहाल बच्चों ने प्रेरक नारों द्वारा अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया।

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी दिशा निर्देश के क्रम में क्षेत्र के बरोत, खानपुर,सारी जहांगीर पट्टी व बुमकहां के बेसिक स्कूलों में चुनाव कराकर बच्चों को चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। वहीं सदरूद्दीनपुर इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल के चुनावी पाठशाला में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने क्लास लगाकर जहां बच्चों समेत अभिभावकों को मतदान सम्बन्धी जागरूकता का पाठ पढ़ाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार के प्रयोग को आवश्यक बताया वहीं कक्षा 4 के बच्चे सक्षम विन्द ने *पहले मतदान बाद में जलपान* जैसे मतदान सम्बन्धी प्रेरक नारे लगाकर अभिभावकों को प्रेरित करने का कार्य किया।इस दौरान बबिता यादव, घनश्याम, विवेक कुमार आदि शिक्षकों समेत अरविन्द, मालती व तमाम अभिभावक और बच्चे बच्चियां मौजूद रहीं।