डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण

डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: जिलाधिकारी जिला निवार्चन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को लोकसभा सामान्य निवार्चन-2024 को सकुशल, पारदशीर्, निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का औचक निरीक्षण किया।
जिला निवार्चन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने 236-चित्रकूट विधानसभा एवं 237-मानिकपुर विधानसभा के मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए मतगणना काउंटर, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कूलर, पंखे आब्जवर्र रूम, मीडिया सेंटर, प्रकाश व्यवस्था आदि की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। जिला निवार्चन अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि मतगणना स्थल पर जो भी कायर् अभी अवशेष है, उनको तत्काल पूणर् कराया जाए। उन्होंने कहा कि 4 जून को मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर किसी भी कमर्चारी, एजेंट एवं अन्य अधिकारियों, कमर्चारियों व अन्य किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन पूणर्तया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि मतगणना स्थल के लिए जो विद्युत वायर की गई है, उसको चेक कर ले ताकि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। साथ ही विद्युत आपूतिर् भी लगातार बनी रहे यह भी आप लोग सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कवीर् सौरभ यादव, अपर उप जिलाधिकारी सतीश चन्द्र, अधिशासी अभियंता लोक निमार्ण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् लाल जी यादव आदि मौजूद रहे।