भाकियू ने किसान समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

भाकियू ने किसान समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: भारतीय किसान यूनियन मासिक किसान पंचायत तहसील परिसर राजापुर में जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल, मऊ तहसील प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी, सदर तहसील शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई। किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चचार् हुई। साथ ही किसानों की समस्याओं पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल ने कहा कि धान की रोपाई के लिए, सिंचाई के लिए नहरों को चिल्ली रॉक्स, चिल्लीमल पम्पकैनाल बरकोट सहित नहरों को संचालित किया जाए, समय रहते गौशालाओं को संरक्षित करने की तैयारी की जाए। सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों के विद्युत कनेक्शन कर दिए गए हैं, लेकिन समय से किसानों को विद्युत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिससे किसानों को बरसात के पहले नलकूप संचलित हो सकें। मऊ तहसील प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों क्षेत्रों में लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है। मीटर रीडर रीडिंग नही लेते, जिससे किसानों का बिल की समस्याओं पर निदान नही हो पाता। तहसील मंत्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि समितियों में खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाए, जिससे धान के बेड की तैयारी समय से की जाए।
इस मौके पर किसान राममूरत नामदेव, योगेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, तीरथ प्रसाद, शिव सिंह, रामशरण राजपूत, कमलेश पटेल, बिजय त्रिपाठी, अनिल कुमार, रामेश्वर, छेदीलाल, श्रीकेशन राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
————————-

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: भारतीय किसान यूनियन मासिक किसान पंचायत तहसील परिसर राजापुर में जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल, मऊ तहसील प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी, सदर तहसील शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई। किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चचार् हुई। साथ ही किसानों की समस्याओं पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल सिंह बघेल ने कहा कि धान की रोपाई के लिए, सिंचाई के लिए नहरों को चिल्ली रॉक्स, चिल्लीमल पम्पकैनाल बरकोट सहित नहरों को संचालित किया जाए, समय रहते गौशालाओं को संरक्षित करने की तैयारी की जाए। सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों के विद्युत कनेक्शन कर दिए गए हैं, लेकिन समय से किसानों को विद्युत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिससे किसानों को बरसात के पहले नलकूप संचलित हो सकें। मऊ तहसील प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों क्षेत्रों में लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है। मीटर रीडर रीडिंग नही लेते, जिससे किसानों का बिल की समस्याओं पर निदान नही हो पाता। तहसील मंत्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि समितियों में खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाए, जिससे धान के बेड की तैयारी समय से की जाए।
इस मौके पर किसान राममूरत नामदेव, योगेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, तीरथ प्रसाद, शिव सिंह, रामशरण राजपूत, कमलेश पटेल, बिजय त्रिपाठी, अनिल कुमार, रामेश्वर, छेदीलाल, श्रीकेशन राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
————————-