सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन 20-20 की आयोजित हुई एक दिवसीय कायर्शाला

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन 20-20 की आयोजित हुई एक दिवसीय कायर्शाला

– निदेशक एवं प्रशासक स्तर के लोगो ने किया इस कायर्शाला में प्रतिभाग

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: संत रणछोडदास महाराज द्वारा स्थापित सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में विजन 20-20 की एक दिवसीय कायर्शाला आयोजित हुई। जिसमे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, एवं छत्तीसगढ के विभिन्न संस्थानों के निदेशक एवं प्रशासक स्तर के लगभग 40 लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र सारे छोटे बडे संस्थान जो नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे है, सब एक साथ मिलकर काम करे और सब आपस में अपने अनुभव साझा कर गुणवत्तापूणर् कायर् करें। कायर्शाला का उद्घाटन श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डाॅ बी के जैन, विजन 20-20 के ट्रेजरर कुलदीप सिंह, प्रसो फाउंडेशन के प्रेसीडेंट जी वी एस मूतिर्, सेवा फाउंडेशन से ग्लोबल के ट्रेनर अरुण आचायार्, साइट सेवर के स्टेट प्रोग्राम लीड प्रमोद त्रिपाठी, विजन 20-20 इंडिया की प्रोग्राम मैनेजर कल्पना यादव एवं ट्रस्टी डाॅ इलेश जैन ने गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
ट्रस्टी डाॅ इलेश जैन ने कहा कि विजन 20-20 एक ऐसा प्लेटफामर् है जिसके जरिए हम सब अपनी समस्याएं एक दूसरे के सामने रख सकते है और सरकार तक भी पहुंचा सकते है। कोई भी संस्थान छोटा बडा नही होता है, सब अपने अपने स्तर से अच्छा काम करती है और हर संस्थान किसी न किसी क्षेत्र में एक्सपटर् होता है। इसलिए सबको बिना हिचक के आपस में एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा करना चाहिए। साथ ही प्रदेश स्तर पर अगर समिति बना ले तो और बेहतर काम हम सब लोग कर सकते है। वहीं ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डाॅ बी के जैन ने कहा कि अगर संगठित होकर सब काम करेगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी, अगर टीम मजबूत होगी तो काम भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि