कर बकाया रखने वाले वाहनों पर कसा शिकंजा

कर बकाया रखने वाले वाहनों पर कसा शिकंजा

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा बकाया कर की वसूली शत प्रतिशत जमा करने को निदेर्शित किया गया है। जिसके अनुपालन में शनिवार को उदयवीर सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवतर्न) चित्रकूटधाम सम्भाग बांदा एवं दीप्ति त्रिपाठी यात्रीकर मालकर अधिकारी चित्रकूट द्वारा जनपद में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। जिसमें कर बकाया की कायर्वाही करते हुये 13 वाहनों के विरूद्ध चालान, बन्द की कायर्वाही की गई। जिसके अन्तगर्त चलाए गए जांच अभियान में एक वाहन का कर बकाया 140648 रूपए एवं दूसरे वाहन बकाया कर 98348 होने पर थानों में निरूद्ध किया गया। कर बकाया वाहनों के प्रति प्रवतर्न कायर्वाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि समस्त वाहन स्वामियों को निदेर्शित किया जाता है कि जिन वाहनों पर कर बकाया है तो तत्काल ऑन-लाइन अथवा कायार्लय में जमा करना सुनिश्चित करें।

————————–