हरदोई में अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में आक्रोश

हरदोई में अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में आक्रोश

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह

चित्रकूट: जिला कचहरी परिसर में वकीलों की एक बैठक आयोजित की गई। हरदोई में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या से वकीलों में आक्रोश व्यक्त है।

   एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता काफी समय से ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन के आश्वासन और कमेटी गठित करने के बाद भी लागू नही हुआ। वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या बहुत ही निंदनीय है। वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द मिश्रा ने कहा कि कनिष्क मेहरोत्रा के हत्यारों को पकडकर विधिक कायर्वाही करते हुए मृतक आश्रितों को 50 लाख और नौकरी दी जाए।

   इस मौके पर अनिल त्रिपाठी, कुंवर रोहित सिंह, नरेन्द्र सिंह लल्ला, देवशरण मिश्रा, सुरेन्द्र पयासी, लवकुश गौतम, पुस्तकालय मंत्री विक्रम सिंह, अरुण टाइगर, लक्ष्मण कुशवाहा, आशीष शुक्ला, विकास निगम, माधव विश्वकमार्, अनूप सिंह बघेल, ज्ञान सिंह पटेल, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।