साम्प्रदायिक उन्माद की राजनीति करतीं है भाजपा और कांग्रेस – शिवबाबू वर्मा

रिपोर्ट
चित्रकूट: बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वमार् ने कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मस्जिद, मदरसा, वक्फ आदि मामलों में जबरन दखलन्दाजी की जा रही है। साथ ही मठ, मन्दिरों के धामिर्क मामलों में अति दिलचस्बी लेकर संविधान और उसकी धमर् निरपेक्षता के सिद्धांत के विपरीत संकीर्ण एवं स्वाथर् की राजनीति नहीं की जानी चाहिए बल्कि सरकार को राष्ट्रधमर् निभाते हुए बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, पिछडापन आदि पर ध्यान केन्द्रित करके काम करना चाहिए। मन्दिर, मस्जिद, जाति धमर् व साम्प्रदायिक उन्माद आदि की आड में कौंग्रेस व भाजपा बहुत राजनीति कर चुके हैं और उसका काफी चुनावी लाभ भी उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज संसद में पेश वक्फ संशोधन विधेयक पर जिस प्रकार से इसे लेकर संदेह, आशंकाएं व आपत्तियां सामने आई हैं। इसके मद्देनजर इस बिल को बेहतर विचार के लिए सदन की स्थायी सदन को भेजना उचित रहेगा। ऐसे संवेदनशील मुद्दो पर सरकार को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

—————————–